नई दिल्ली। आतिशी के दिल्ली सीएम बनने के बाद निवर्तमान सीएम अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के अंदर अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे। यह जानकारी आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दी।  सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल सीएम के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं लौटा देंगे। केजरीवाल आप विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम पद से इस्तीफा देने उपराज्यपाल सचिवालय गए थे।
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने कल इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह सीएम के रूप में उन्हें मिलने वाली सुरक्षा समेत सभी सुविधाएं लौटा देंगे और लोगों के बीच एक आम आदमी की तरह रहेंगे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि पहले भी कई बार उन पर हमला करने की कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने कहा कि वह छह महीने जेल में रहे हैं, भगवान ने उन्हें तब भी बचाया था और अब भी वही बचाएंगे। आप नेता ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे।