बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ. जहां मामूली विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के ऊपर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरात है. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर की है. 

बड़े भाई ने धारदार चाकू निकालकर छोटे भाई पर किया हमला 

घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर के रहने वाले विष्णु देव यादव का पुत्र मिथलेश कुमार यादव के रूप में की गई है. घायल मिथिलेश यादव की पत्नी ने बताया है कि बड़े भाई के द्वारा घर पर चढ़कर गाली गलौज की जा रही थी, तभी मिथिलेश के द्वारा इसका विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर बड़े भाई ने धारदार चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया. 

चाकू से गोदकर हमला कर गंभीर रूप से छोटा भाई घायल

मिथिलेश यादव की पत्नी ने आगे बताया कि चाकू से गोदकर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि लगातार शराब पीकर आते हैं और गाली गलौज-मारपीट भी इससे पहले भी उनके द्वारा की गई थी. फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई है. 

पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस 

वहीं मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले के संबंध में नगर थाना की पुलिस ने बताया है कि भाई-भाई के बीच मारपीट हुई थी. इस मारपीट में छोटे भाई मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.