तुनिषा सुसाइड केस में जहां एक ओर शीजान 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं तो वहीं अब शीजान के परिवार वालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनिषा शर्मा की मां के आरोपों का एक-एक करके जवाब दिया है। शीजान के परिवार वालों ने मीडिया के सामने आकर उन सभी आरोपों का जवाब दिया जो तुनिषा की मां ने शीजान और उनके परिवार पर लगाए हैं। इसके साथ ही तुनिषा की मां के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बताईं जिसके बाद इस केस में नया मोड़ आ सकता है।

शीजान की तरफ से उसकी मां और दोनों बहनें शफक और फलक नाज ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान शीजान की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'तुनिषा मेरी बहन जैसी थी। तुनिषा का हिजाब वाला फोटो जो सामने आया है वो शो का है। हम जब भी माइथो शो करते हैं तो हिंदी सीखते हैं। किसी भी भाषा का किसी भी धर्म से क्या लेना देना है। किसी भी भाषा का आप इस्तेमाल बोलचाल में करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप इस रिलीजन में कनवर्ट हो रहे हैं। रिलीजन पर्सनल होता है। इसके लिए कोई भी किसी को फोर्स नहीं कर सकता। ये पूरा मैटर मेंटल हेल्थ का है। तुनिषा ने शो के सीन के दौरान हिजाब पहना था। उसी सीन का ये फोटो है। सेट पर सिर्फ गणपति सेलिब्रेशन हो रहा था। पवन शर्मा जो कि तुनिषा के मामा और मैनेजर हैं उनका कहना है कि हमने हिजाब पहनाया है वो गलत है। चैनल की तरफ से हिजाब पहनाया गया है।'

इसके साथ ही शीजान की बहन ने कहा- 'तुनिषा की मां उसका ध्यान नहीं रख पाई। तुनिषा कभी भी काम नहीं करना चाहती थी वो घूमना चाहती थी। हमें फक्र है कि हमने उसे खुशी दी है। तुनिषा की मां बार-बार फोन करती थी। तुनिषा को कभी भी मां का प्यार नहीं मिला। तुनिषा की मां उससे जबरदस्ती काम करवाती रहती थी। वो शूट पर नहीं जाना चाहती थी। सच तो ये है कि तुनिषा को कभी मां का प्यार मिला ही नहीं। वो बीते 15 दिनों से काफी परेशान थी। क्या उसकी मां की जिम्मेदारी नहीं थी कि वो सेट पर उसके साथ आए?'
 
इसके साथ ही तुनिषा की बहन ने आगे कहा कि 'तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप नहीं हुआ था। ये तुनिषा का पहला रिलेशन नहीं था। तुनिषा के इससे पहले भी दो रिश्ते रहे हैं। शीजान और तुनिषा दोनों अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। दोनों का ब्रेकअप ही नहीं हुआ कि उसकी वजह से वो अपनी जान ले ले। अगर ऐसा होता तो वो शूट ही नहीं करती। शीजान की कोई मिस्ट्री गर्लफ्रेंड नहीं है। कौन ब्रेकअप के 15 दिन बाद सुसाइड करता है?'

'तुनिषा 20 साल की थी लेकिन उसका दिमाग 10 साल के बच्चे की तरह था। तुनिषा की मां मे कई बार कहा है कि वो अपनी बेटी का ख्याल नहीं रख पाई। इसके पीछे की वजह तुनिषा के बचपन का ट्रॉमा था। तुनिषा का इलाज करवाया जाता तो वो हमारे साथ होती। शीजान बेगुनाह है। हमने कभी तुनिषा को अकेले नहीं छोड़ा।'