मुंबई में 2025 के हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
मुंबई में 2025 के लिए सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना के लिए जाने वाले सभी हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण की शुरुआत हो चुकी है. मुंबई स्थित हज समिति ने हज हाउस में ही हज जाने वाले लोगों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का उद्घाटन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने किया. कार्यक्रम में हज यात्रियों को चैटबॉट के बारे में भी जानकारी दी गई.
ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्देश्य हज जाने वाले लोगों को यहां से वहां तक की हर जरूरी जानकारी देना है. इसके साथ ही उन्हें आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में है. भारतीय हज समिति के अध्यक्ष ए.पी. अब्दुल्लाकुट्टी ने प्रशिक्षकों से हज जाने वाले लोगों को अच्छी सुविधाएं, नए बदलाव के बारे में जानकारी देने की बात कही.ताकि उन्हें सुचारू रूप से हज करने में मदद मिल सके.
ट्रेनिंग पहले दिन क्या हुआ?
हज हाउस में हो रहे इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में पहले दिन दो सेमिनार आयोजित किए गए, जिसमें जाने से लेकर वापस आने तक हर जरूरी जानकारी हज यात्रियों को दी गई. सामान से लेकर डॉक्यूमेंटेशन के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में हर विभाग के लोग मौजूद थे, उन्होंने लोगों को ट्रेनिंग दी.
चैटबॉट करेगा यात्रियों की मदद
कार्यक्रम में ट्रेनिंग के दौरान हज यात्रियों को नई सुविधाओं के साथ हज सुविधा ऐप 2.0 का लॉन्च किया. इसमें आपको हर तरीके की जानकारी मिलेगी. इसके माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई और पेमेंट समेत तमाम कागजात सुरक्षित रखे मिलेंगे. कागज वाले परिचय पत्र की जगह पीवीसी आईडी कार्ड शामिल है. सरकार का फोकस इस बात पर है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े. यही कारण है कि सभी यात्रियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.