तेहरान । दक्षिण-पूर्वी ईरान में एक आतंकवादी हमले में करीब आठ लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ईरान के दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में एक कोर्ट हाउस पर हुए घातक आतंकवादी हमले में करीब आठ लोग मारे गए और एक दर्जन से ज़्यादा घायल हो गए। रिपोर्ट में बताया गया हैं कि सिस्तान-बलूचिस्तान की राजधानी ज़ाहेदान में हुए हमले में पूरी संभावना है कि एक आत्मघाती हमलावर शामिल था। 
लोकल मीडिया के मुताबिक, सुन्नी जैश अल-अदल बलूच समूह के बंदूकधारियों ने ईरान के अशांत दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में एक कोर्टहाउस पर हमला किया। कोर्ट हाउस के आसपास धमाकों और गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं। इसके साथ ही, जैश अल-अदल ने एक बयान में हमले की ज़िम्मेदारी ली है। हमले के बाद कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बलूच मानवाधिकार समूह ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हमले में कई न्यायिक कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मारे गए या घायल हो गए। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत ईरान के सुन्नी मुस्लिम बलूच अल्पसंख्यकों का घर है, जो लंबे वक्त से आर्थिक हाशिए पर होने और राजनीतिक बहिष्कार की शिकायत करते रहे हैं।