विशेष योग्यजनों को 14 योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में विधायक केसाराम चौधरी के मूल प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश के विशेष योग्यजनों को पात्रता के आधार पर 14 विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिव्यांगता की श्रेणी को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 21 प्रतिशत किए जाने पर भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के विशेष प्रयासों से प्रदेश में मस्कुलर डिस्ट्राफी बीमारी से पीडित मरीजों के लिए 1 लाख रूपए तक की इलेक्ट्रिक व्हील चेयर देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिव्यागों के सामाजिक और आर्थिक संबल को ध्यान में रखते हुए कई विशेष योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यू.डी.आई.डी कार्ड) हेतु स्वावलम्बन पोर्टल पर आवेदन किया जाता है, उनमें से पात्रता अनुसार विशेष योग्यजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू.डी.आई.डी कार्ड) जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वावलम्बन पोर्टल दिनांक 31.01.2025 के अनुसार पाली जिले में जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की संख्या 22 हजार 24 है। उन्होंने बताया कि विशेष योग्यजनों को नियमानुसार एवं पात्रतानुसार पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजएसएसपी पोर्टल पर दिनांक 31.01.2025 के अनुसार पाली जिले मे विशेष योग्यजन पेंशनर्स की कुल संख्या 18 हजार 209 है। विशेष योग्यजनों को पात्रता के आधार में निम्न 14 योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी 14 योजनाओं विशेष योग्यजन चिन्हिकरण योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, सुखद दाम्पत्य जीवन योजना,संयुक्त सहायता योजना, बजट प्रावधानुसार स्कूटी वितरण योजना, विशेष योग्यजन छात्रवृति योजना, विशेष योग्यजन पेंशनधारी को स्वयं का व्यवसाय आरम्भ करने हेतु एकमुश्त पेंशन योजना,आस्था योजना, विशेष योग्यजन राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना, पोलियो करैक्शन कैम्प, विशेष योग्यजनों के लिये स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण योजना, विशेष योग्यजन खेलकूद योजना और अधिक सहारे की आवश्यकता वाले विशेष योग्यजनों के लिये पेंशन राशि के अतिरिक्त मासिक आर्थिक सहायता योजना के बारे में भी बताया।