सिंधुदुर्ग: 10वीं क्लास की छात्रा ने गणित का पेपर देने के बाद मां का अंतिम संस्कार किया

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से एक दर्द भरी कहानी सामने आई है, जहां एक लड़की ने सुबह 10वीं क्लास का गणित का पेपर दिया और बाद में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद लोग लड़की की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. लड़की ने सदमे के बावजूद हिम्मत ना हारते हुए बेहद मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया. लड़की गांववालों के समझाने के बाद पेपर देने गई थी.
सिंधुदुर्ग जिले के सातार्डा में रहने वाली रूपाली राजन जाधव (उम्र 48) नाम की महिला की बीमारी के कारण मौत हो गई. चूंकि उनके पति और दो बेटियां जीवित थीं, इसलिए यह प्रश्न उठा कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा. सबसे बड़ी बेटी धनश्री देवासु तालुका के पेडने में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ रही है और उसका गणित का पेपर सोमवार को होना था. इसलिए उसके सामने बड़ी समस्या थी.
मां के अंतिम संस्कार से पहले बेटी ने दिया एग्जाम
एक और उसकी मां का दुख और दूसरी ओर उसके भविष्य का सवाल. हालांकि, घटना के बाद गांवावालों और स्कूल प्रशासन ने लड़की के घर जाकर उसे सांत्वना दी और उसे परीक्षा के महत्व को याद दिलाया. इसके बाद लड़की ने कठोर दिल करते हुए मां के अंतिम संस्कार से पहले परीक्षा देने के निर्णय लिया. बेटी को परिजन एग्जाम दिलाने के लिए उसे स्कूल ले गए और फिर बाद में उसे घर लाया गया. एग्जाम के दौरान लड़की ने रोते-रोते अपनी परीक्षा पूरी की.
बेटी ने किया मां का अंतिम संस्कार
घर लाने के बाद घर में सन्नाटा पसरा हुआ था. गांव के सभी लोग महिला के अंतिम संस्कार के लिए लड़की का इंतजार कर रहे थे. लड़की के एग्जाम देकर लौटने के बाद गांववालों और परिजनों के मौजूदगी में शाम को महिला की अंतिम संस्कार किया गया. गांव में पहली किसी लड़की ने अंतिम संस्कार किया है. इसके बाद गांववालों ने लड़की के हौसले की जमकर तारीफ दी. साथ ही उसे सांत्वना भी है.