भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम होने के बाद एक बार फिर से राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खबरों क अनुसार, आज सुबह खेल परिषद के आधिकारिक ईमेल पर एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी का एक मेल आया है। इस मेल के बाद एक बार फिर से प्रशांसन में हडक़ंप मच गया है। खबरों के अनुसार, खेल परिषद के आधिकारिक ईमेल पर मिले मेल में लिखा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।

राजस्थान खेल परिषद के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस, क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ते सहित कई टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचीं। अब एमएसस स्टेडियम को खाली कराकर बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
खबरों के अनुसार, इस धमकी के बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम  और आसपास के इलाके को पूरी तरह सील किया जा  चुका है। वहीं ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम को अलर्ट किया जा चुका है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 8 मई को भी सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर इसी तरह का मेल आया था। वहीं 9 मई को जयपुर मेट्रो को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। आपको बात दें कि अभी आईपीएल का स्थगित है। जयपुर में अभी इसका मैच होना बाकी है।  आज बीसीसीसी आई फिर से नया कार्यक्रम जारी कर सकता है।