सनातन धर्म खून खराबा नहीं करता : गृहमंत्री मिश्रा
भोपाल । प्रदेश के भिंड जिले में भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर जोरदार हमला बोला। डॉ मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म खून खराबा नहीं करता है, इसलिए इस तरह के लोग लगातार धर्म पर विवादित बयान देते हैं। दूसरे धर्म पर इस तरह का बयान दिया होता, तो सिर तन से जुदा हो जाता। बता दें कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार-रविवार रात 12.30 बजे भिंड शहर पहुंची। दूसरे दिन रविवार दोपहर 12 बजे मेहगांव पहुंची जनआशीर्वाद यात्रा की कमान प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने संभाल ली। यात्रा मेहगांव, गोहद, मौ होते हुए लहार पहुंची। देर शाम यात्रा ने दतिया जिले में प्रवेश किया। गोहद में आयोजित जनसभा के चलते ढाई घंटे तक यात्रा रुकी रही। शनिवार की रात 12 बजे जनआशीर्वाद यात्रा का भिंड शहर में प्रवेश हुआ। शहर के खंडा रोड पर जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चंबल संभाग से कांग्रेस की जमानत जब्त करने का संकल्प लें। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस बार जिले की पांचों विधानसभाओं में कमल का फूल खिलेगा। सभा से पहले आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदेश अध्यक्ष बेरिकेड्स को लांघकर अंदर आए। सिंधिया भीड़ के बीच फंस गए। उन्हें बेरिकेड्स हटाकर आना पड़ा। मंच पर मौजूद नेताओं ने हाथ पकड़कर उन्हें ऊपर खींचा। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, भिंड विधायक संजीव सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, डा रमेश दुबे सहित अन्य मौजूद रहे। मेहगांव में रविवार दोपहर 12 बजे जनआशीर्वाद यात्रा मेहगांव पहुंची। कृषि उपजमंडी, भिंड तिराह, गोरमी तिराह सहित यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके बाद शिवशक्ति गार्डन में जनसभा आयोजित हुई। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के समय जिला डाकुओं के नाम से बदनाम था, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई डाकू ही समाप्त हो गए।