अखाड़ों के संतों के बीच विवाद और मारपीट के बाद हुई सुलह
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में अखाड़ों के संतों के बीच हुए विवाद और मारपीट की घटना के बाद अब समझौता हो गया है। दोनों पक्षों ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और महाकुंभ मेले को सफल बनाने पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। इस समझौते के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि महाकुंभ के आयोजन में शांति बनाए रखने में यह विवाद बड़ी चुनौती बन सकता था।
बता दें गुरुवार को महाकुंभ में शिविर लगाने को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में 13 अखाड़ों के संत जमा हुए थे। इस दौरान कुर्सियों पर आगे बैठने को लेकर विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने कुंभ मेलाधिकारी और पुलिस को एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की थी। कुंभ मेलाधिकारी के हस्तक्षेप और बातचीत के बाद शुक्रवार को दोनों पक्षों ने शिकायत वापस ले ली।
महंत हरि गिरि ने कहा कि महाकुंभ पर सभी की नजर है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसे सफल बनाने के लिए समर्पित हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी और श्रीमहंत प्रेम गिरि ने कहा कि विवाद अब खत्म हो चुका है। महंत राजेंद्र दास ने भी इस सुलह को महाकुंभ की तैयारी के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।