अर्जित अवकाश के भुगतान को लेकर एकजुट हुए प्राध्यापक
जबलपुर । अर्जित अवकाश के भुगतान की मांग को लेकर प्राध्यापकों ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक से मुलाकात की। प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रो. अरुण शुक्ल के नेतृत्व में क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डा.लीला भलावी को ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने ज्ञापन में बताया कि शैक्षणिक संवर्ग के लिए अर्जित अवकाश पर वित्त विभाग के आदेश के परिपत्र में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत अर्जित अवकाश की कार्योत्तर स्वीकृति एक जनवरी 2008 से दिसम्बर 2022 तक प्रदान की है।
ज्ञात हो कि गत तीन वर्षो से सेवानिवृत्त प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल, लेब टेक्नीशियन को अर्जित अवकाश का भुगतान ट्रेजरी द्वारा आपत्ति लगाने के कारण नहीं हो रहा था।अतः उक्त आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग के आदेश से आपत्ति निराकरण कर दिया गया है। अतः शीघ्र भुगतान हेतु प्राचार्य कार्यालयों को आदेश प्रसारित करें। डा. लीला भलावी ने सभी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश जारी किये है कि सभी सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करें एवं इसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तृत करें। ज्ञापन देने वालों में डा.टीआर नायडू, डा. पवन शंकर तिवारी, डा. सुनील वाजपेयी, डा. हेमंत तनकप्पन भी उपस्थित रहे।