26 पुलिस अफसरों, कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक
भोपाल । 43 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले मध्यप्रदेश के तीन पुलिस कर्मचारियों को गैलेंट्री अवार्ड मिलेगा। इसके साथ ही चार आईपीएस अफसरों को विशिष्ट सेवा और 19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा। 15 अगस्त को दिए जाने वाले इन पुरस्कारों की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर दी है।
इनको मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के जामसेहरा में 43 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले अंशुमान सिंह चौहान इंस्पेक्टर, अनिल कुमार शुक्ल हेड कांस्टेबल, मनोज कुमार कापसे हेड कांस्टेबल को गैलेंट्री अवार्ड (वीरता पदक) के लिए चुना गया है। इन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।
इन्हें विशिष्ट सेवा के लिए चुना गया
विशिष्ट सेवा पदक के लिए जिन चार अफसरों को चुना गया है, उनमें मो शाहिद अबसार एडीजीपी ईओडब्ल्यू, योगेश चौधरी एडीजीपी लोकायुक्त, डिप्टी कमांडेंट भारत भूषण राय तथा निरीक्षक शारदा प्रसाद चौधरी के नाम शामिल हैं।
इनको सराहनीय सेवा पद के लिए चुना
राष्ट्रपति वीरता पदकों की श्रेणी में सराहनीय सेवा पद के लिए मध्य प्रदेश के जिन अफसरों के नाम चुने गए हैं, उनके नाम आईजी सुशांत कुमार सक्सेना, आईजी डॉ आशीष, कमांडेंट अतुल सिंह, एसएसपी प्रशांत खरे, सत्येंद्र कुमार शुक्ला एआईजी, दिनेश कुमार कौशल एआईजी, मनीषा पाठक सोनी एडिशनल डिप्टी कमिश्रर, सुमन गुर्जर एसपी, वेदांत शर्मा असिस्टेंट कमांडेंट शामिल हैं। इनके अलावा रेवाधर पंथ सब इंस्पेक्टर, विष्णु प्रसाद व्यास सब इंस्पेक्टर, सैय्यद अशफाक अली सब इंस्पेक्टर, रामकुमार मोरंदानी सूबेदार, सी डेनियल हेड कांस्टेबल, नंद किशोर कोशरकर हेड कांस्टेबल, अमर नाथ यादव हेड कांस्टेबल, रामचंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, भंवरलाल जायसवाल सब इंस्पेक्टर, तिलकराज प्रधान इंस्पेक्टर को भी इस पदक के लिए चुना गया है।