स्कूल नहीं तो वोट नहीं
भोपाल । मप्र में चुनावी सरगर्मी तेज है। वहीं चुनावी साल में जनता भी अपनी मांगों को लेकर कड़ा रूख अख्तियार कर रही है। मांगों को लेकर सीधे चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी देने लगी है। इसी कड़ी में कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के खमरिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में हाई सेकेडरी स्कूल की मांग को लेकर न सिर्फ अपनी आवाज बुलंद की बल्कि चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।
दरअसल, ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खमरिया में 7 साल पहले आज ही के दिन 11 सितंबर 2016 को शहडोल लोकसभा उपचुनाव में जनदर्शन यात्रा गांव आई थी। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव में हाई सेकेंडरी स्कूल खोलने की घोषणा की थी। लेकिन 7 साल बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। साथ ही संबंध में अधिकारियों को लिखित जानकारी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल ना होने के कारण आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें आवगवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ज्यादा भीड़ होने पर बस वाले भी बच्चों को नहीं ले जाते। प्रशासन द्वारा जल्द ही गंभीर समस्या का निराकरण नहीं करने पर भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है।