नई दिल्ली । भारतीय बाजार में निसान एक नई मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस सेगमेंट में ग्राहकों को एक नया और बेहतर विकल्प देने की योजना बना रही है। यह एमपीवी सब-4 मीटर कैटेगरी में आएगी और 7-सीटर होगी, लेकिन इसे ट्राइबर से अलग बनाने के लिए इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। टीज़र के मुताबिक, निसान की इस एमपीवी में फ्रंट और रियर बंपर को मॉडिफाई किया गया है, जिससे यह ट्राइबर से अलग दिखेगी। इसमें नए एलईडी डीआरएलएस और हेडलाइट्स के चारों ओर एलईडी रैप-अराउंड डिज़ाइन दिया गया है। इसके अलावा, गाड़ी में एक नई बड़ी ग्रिल होगी, जिसमें हेक्सागोनल पैटर्न शामिल होगा। फीचर्स के मामले में निसान की यह एमपीवी ट्राइबर से ज्यादा एडवांस हो सकती है।
 इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ये फीचर्स इसे ज्यादा आकर्षक और वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बना सकते हैं। हालांकि, निसान ने अभी तक इंजन स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।