बिलासपुर जिले की बेटी निशा यादव ने किया नाम रोशन
बिलासपुर । इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में उत्तराखंड के देहरादून जिले से 200 किलोमीटर दूर सांकरी में 6 दिवसीय केदार कांठा ट्रेक कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ के साथ 8 राज्य के प्रतिभागी सामिल हुए थे इस ग्रुप का नेतृत्व प्रवतारोही रोहित कुमार झा ने किया 3 जनवरी की रात 2 बजे निशा यादव ने 12500 फीट ऊंची चोटी पर पूरे ग्रुप के साथ चढ़ाई शुरू की और सुबह 6 बजे फतह हासिल की चढ़ाई के दौरान बहुत परेसानियो का सामना करना पड़ा ट्रेक बर्फीली रास्तों से घिरा हुआ था ठंड इतनी थी कि हाथ पैर सुन्न पड़ गए थे आक्सीजन का लेवल कम होता जा रहा था हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया था इतनी सारी परेशानी के बावजूद भी मैंने हिम्मत नही हारी पीछे मुड़ कर नही देखा दृढ़ इच्छाशक्ति संकल्प और विश्वास के साथ लगातार चढ़ाई कर लक्ष्य हासिल किया केदार कांठा पहुंचने का सफर बहुत चुनौतीपूर्ण था रात 2 बजे अंधेरे मे टॉर्च की रोशनी मे चलना बहुत मुस्किल हो रहा था यही नही बर्फ में हमारे जूते में फिसलन हो रही थी फिर भी हमने हिम्मत नही हारी निरंतर दुर्गम रास्तों से आगे चढ़ते रहे बिलासपुर जिले के चिंगराज पारा निवासी निशा यादव एम ए फाइनल ईयर पिता श्याम यादव माता राजकुमारी यादव।