मालकिन पर चाकू से किया हमला,डाली डकैती
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सेनेटरी हार्डवेयर कारोबारी के घर में डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि घर के ही भरोसेमंद नौकर अशोक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दिया। लूट का विरोध करने पर मालकिन पर चाकू से हमला कर दिया।
नौकर जब अपने साथियों के साथ डकैती करने घुसा तब कारोबारी की पत्नी ज्योति अग्रवाल घर में ही मौजूद थीं। जब उन्होंने लूट का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद नौकर और उसके साथियों ने घर से लगभग 1.5 करोड़ रुपये की नकदी और कीमती सामान लूट कर फरार हो गए।
घटना की शिकायत मिलने के बाद जयपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।