बिहार बोर्ड ने शनिवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वैशाली जिले के सदर प्रखंड के बलवा कोआरी वार्ड संख्या 01 निवासी आमोद कुमार साह की बेटी प्रिया कुमारी ने मैरिट में जगह हासिल की है. प्रिया कुमारी ने 484 अंक ( 96.8 प्रतिशत ) नंबर लाकर जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया कुमारी के पिता कार मैकेनिक है जो हाजीपुर शहर के रामशीष चौक स्थित एक मोटर गैरेज में काम करते हैं. प्रिया कुमारी तीन बहन एक भाई हैं जिनमें सबसे बड़ी अंशु कुमारी, आंचल कुमारी और प्रिंस कुमार हैं. घर में प्रिया सबसे छोटी है.

प्रिया कुमारी हाजीपुर के दिघी स्थित श्री मूलकजादा सिंह उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. प्रिया कुमारी स्थानीय कोचिंग में पढ़ाई करती थीं. परीक्षा का परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. प्रिया को मिठाई खिलाकर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि प्रिया कुमारी 06th रैंक लाने वाली हाजीपुर प्रखंड में पहली छात्रा हैं. वहीं प्रिया की मां बेबी देवी गृहणी हैं.

पूरा भरोसा था रैंक आएगी

वहीं प्रिया के दादा मदन साह कार मैकेनिक थे. प्रिया कुमारी का कहना है कि उनके माता-पिता का सहयोग काफी मिला है. वह स्थानीय कोचिंग में पढ़ाई करती थी जहां पर टीचर्स ने भी पूरा सपोर्ट किया. प्रिया ने बताया कि उन्हें अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा था कि हमें कोई ना कोई रैंक रिजल्ट में मिलेगी ही मिलेगी. प्रिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार थीं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सभी भाई-बहन पढ़ाई करते हैं. जिसकी वजह से प्रिया को भी मोटिवेशन मिलता है.

मन लगाकर करती है पढ़ाई

मां बेबी देवी ने बताया कि उनकी बेटी बहुत मन लगाकर पढ़ाई करती है चाहिे कोई त्योहार हो या कोई और फंक्शन, वह पढ़ाई नहीं छोड़ती है. उन्होंने बताया कि प्रिया रोजाना करीब 16 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती है और वह आगे जाकर IPS बनना चाहती है. मां बेबी देवी ने बताया कि वह खुद एक समूह में काम करती हैं और उनके पति कार मैकेनिक हैं. परिवार में आर्थिक तंगी है लेकिन वह अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए पूरे सपोर्ट कर रहे हैं.

बड़े होकर बनना है IPS

मुलक्जादा उच्च विधालय के प्रधानाचार्य नरेश प्रसाद का कहना है कि उनके स्कूल की छात्रा प्रिया कुमारी काफी सरल स्वभाव कि है. पढ़ने में काफी तेज है और उसकी हैंड राइटिंग काफी अच्छी है. उसका राइटिंग देखकर उम्मीद थी कि वह अच्छी रैंक लाएगी. परिवार के साथ-साथ स्कूल में भी खुशी का माहौल है. प्रिया कुमारी ने कहा कि वह बड़े होकर आईपीएस (IPS ) बनना चाहती हैं. जिसको लेकर वह अभी से तैयारी कर रही हैं.