कोच की एंट्री पर खुश हुईं लवलीना
![](uploads/news/202203/lovlina_borgohain.jpg)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक की दावेदार लवलीना के कोच को खेल गांव में एंट्री मिल चुकी है। इसके बाद वो बेहद खुश हैं।उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण को शुक्रिया कहा है।उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी कोच संध्या गुरुंग का नाम कॉमनवेल्थ खेल के दल में शामिल करने और त्वरित कार्रवाई के लिए वो आभारी हैं।लवलीना के कोच का नाम पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय दल में शामिल नहीं था। बाद में उनका नाम जोड़ा गया,लेकिन उनके लिए मान्यता कार्ड नहीं बन सका। ऐसे में लवलीना ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर अपनी व्यथा बताई थी। उनके पोस्ट के बाद तुरंत कार्रवाई की गई |