जयपुर पुलिस की छवि पर दाग, थाने में आराम से उड़ रहा था हुक्का
जयपुर: जयपुर के शहरी क्षेत्र में कहीं हुक्का बार चलता है तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करती है। बिना किसी वैध लाइसेंस के हुक्का बार संचालकों के खिलाफ पुलिस समय समय पर कार्रवाई भी करती है क्योंकि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं। जयपुर के ही आमेर थाने में पुलिस कमिश्नर के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। दूसरों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस खुद थाने में हुक्का बार चलाती थी। यानी थाने के पुलिसकर्मी खुद खुलेआम थाने के पोर्च में हुक्का गुड़गुड़ाते थे। पिछले दिनों एक फोटो वायरल हुई जिसमें सात आठ पुलिसकर्मी हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आए।
जयपुर के थाने में ऐसे चलता था हुक्का बार
वायरल फोटो में पुलिसकर्मी पुलिस थाने के पोर्च में बैठे हुए नजर आ रहे थे। थाने के ही एक सिपाही ने उनकी फोटो क्लिक करके वायरल कर दी। जानकारी के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो रोज ही थाना परिसर के पोर्च में खुलेआम हुक्का पीते रहते थे। ना केवल थाने के पोर्च में बल्कि बैरक में भी हुक्का गुड़गुड़ाते थे। बैरक में और पुलिस कर्मियों के कमरे में भी हुक्के पड़े हुए के फोटो सामने आए थे। कुछ दिनों पहले ये फोटो सामने आई और अब नए डीसीपी करण शर्मा ने तुरंत एक्शन ले लिया। उन्होंने हुक्का गुड़गुड़ाने वाले पुलिस वालों को थाने से चलता कर दिया।
जयपुर पुलिस की छवि हुई बदनाम
पुलिसकर्मियों द्वारा हुक्का पीते रहने की फोटो वायरल होने से जयपुर पुलिस की छवि खराब हुई। ऐसे में डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने तुरंत एक्शन लिया। हाल ही में डीसीपी ने पदभार ग्रहण किया और सभी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। जैसे ही उन्हें पता चला कि आमेर थाने में कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। वैसे ही उन्होंने हुक्का पीते नजर आने वाले पुलिसकर्मियों को अलग अलग थानों में भेज दिया।
पांच पुलिसकर्मियों को थाने से हटाया
डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने पांच पुलिसकर्मियों को थाने से हटा दिया। उन पुलिसकर्मियों को अलग अलग थानों में लगा दिया। एक को जयसिंहपुरा खोर, दूसरे को गलता गेट, तीसरे को रामगंज, चौथे को ब्रह्मपुरी और पांचवें को महिला थाना उत्तर में लगा दिया। उनके स्थान पर अन्य थानों के कुछ पुलिसकर्मियों को आमेर थाने में लगाया गया है। डीसीपी की इस कार्रवाई के बाद ना केवल हुक्का बार बंद हुआ बल्कि पुलिसकर्मी सतर्क हो गए हैं। वे समझ गए कि अब उनकी मनमर्जी नहीं चलने वाली है।