जयपुर । पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच और पुलिस उपायुक्त पूर्व श्रीमति तेजस्वनी गौतम ने आज सुबह झालना कच्ची बस्ती पहुँच कर नन्हे बच्चों के साथ मकर संक्रांति की शुरुआत की। बच्चों का हुजूम पुलिस अंकल मुझे पीले रंग की पतंग चाहिए, पुलिस आंटी मुझे ब्लू रंग वाली चकरी दो की आवाज़ों से गूंजी बस्ती देखते ही बनती थी पुलिसिंग विद ए सोशल कॉज़ शायद इसे ही कहते हैं पतंग माँझे और लड्डू पाकर बच्चों की मुस्कान देखते ही बनती थी पुलिस आयुक्त ने सभी को  मकर सक्रान्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी। जयपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।