विज्ञान मेले में छात्रों को दिया जानकारी
बस्ती । छात्रों को ज्ञान विज्ञान से परिचित कराने, प्राकृतिक प्रकोप, भूकम्प, महामारी, कोरोना आदि की स्थिति में बचाव हेतु जानकारी देने के उद्देश्य से गुरूवार को तीन दिवसीय विज्ञान मेले का उद्घाटन डा. जे.पी. यादव ने किया। लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा श्रीमती पी.डी. शिशु विद्यालय गनेशपुर में आयोजित विज्ञान मेले में प्रशिक्षकों ने छात्रों को विज्ञान के महत्व, प्रमुख वैज्ञानिकों के जीवन वृत्त, जीवन में विज्ञान की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि डा. जे.पी. यादव ने कहा कि छात्रों को ज्ञान विज्ञान की जानकारी देना आवश्यक है। इससे उनके भीतर जिज्ञासा के साथ ही जानकारियों का विस्तार होता है।
डा. विपिन सिंह, डा. जयमंगल, डा. धर्मेन्द्र सिंह, डा. डी.के. श्रीवास्तव ने छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करने के लिये उन्हें जानकारी दी। इसी कड़ी में उन्होने नवीन शोध, प्रोजेक्ट बनाने के लिये प्रेरित करने के साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। छात्रों को विज्ञान संचार, खाद्य पदार्थो की शुद्धता और मिलावट के खतरे, स्वच्छता, पेयजल, खनिज पदार्थ, औषधि, पर्यावरण रक्षा आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य श्री नेवास यादव ने लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि विज्ञान मेले से छात्रों को व्यवहारिक स्तर पर विशेष जानकारियां हासिल होंगी।
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की प्रबन्धक सुमन श्रीवास्तव, माया देवी के साथ ही धनुषधारी गुप्ता, लतीफ अंसारी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, सौरभ कुमार, रविन्द्र कुमार, नवल किशोर, तेजनरायन, रविन्द्र यादव, नवल किशोर, कुद्दुस, शीतल श्रीवास्तव, संभव गुप्ता आदि ने योगदान दिया।