इंदौर के मूक बधिर पहलवान राज वर्मा ब्राजील डीफलिंपिक के लिए चुने गए
![](uploads/news/202203/Raj_Verma.jpg)
इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर के मूक बधिर पहलवार राज वर्मा पहलवान 24वें ग्रीष्मकालीन डीफलिंपिक के लिए चुने गए हैं। उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में कई स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं।
राज वर्मा के बड़े भाई ऋषभ वर्मा ने अपने अनुज को मूक खिलाड़ियों के ब्राजील ओलंपिक में भाग लेने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उनकी मां का 2016 में और पिता का 2020 में निधन हो गया। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मैं सरकार से हमारी मदद का अनुरोध करता हूं।