एशियाई खेलों में भारतीय महिला मुक्केबाज परवीन ने जीता कांस्य, जैस्मीन हारी
हांगझोउ । एशियाई खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा में रविवार को भारतीय महिला मुक्केबाज परवीन हुड्डा ने कांस्य पदक जीता है। परवीन को इसी के साथ ही ओलंपिक कोटा भी मिल गया है। परवीन ने महिलाओं की 57 किग्रा स्पर्धा के में तीसरा स्थान हासिल किया। परवीन ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा तर्डिबेकोवा को सर्वसम्मत फैसले से हराया।
परवीन अपने मुकाबले में शुरू से ही लय में नजर आयीं। उन्होंने अपनी लंबाई का पूरा लाभ उठाते हुए विरोधी मुक्केबाज पर जमकर हमला बोला। परवीन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया पर बीच में उज्बेक मुक्केबाज सितोरा को अपने करीब आने का अवसर देने के बाद प्रहार करना शुरु कर दिया। वहीं विरोधी मुक्केबाज ने भी इस दौरान कुछ अच्छे मूव बनाकर परवीन को पंच लगाये पर ये पर्याप्त नहीं थे। दूसरी ओर एक अन्य मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारत की जैस्मीन लम्बोरिया 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की मुक्केबाज वोन उन्गयोंग से दूसरे दौर में हार के साथ ही बाहर हो गईं। जैस्मीन ने पहला दौर 5-0 से अपने नाम किया। इसके बाद जैस्मीन की लय भंग हो गयी और इसी का लाभ उठाकर वोन ने उन्हें करारे हुक्स तथा जैब्स लगा दिये। जैस्मीन इसके बाद बचाव की मुद्रा में आ गई और इसका फायदा उठाते हुए वोन ने उन्हें और पंच लगाए जिससे वह एक-एक कर तीन बार कोर्ट में गिर गई। तीसरी बार कोर्ट में गिरने के बाद वोन को विजेता घोषित कर दिया गया।