अवैध कटाई बदस्तुर जारी, वन विभाग मौन
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लकड़ी तस्करी का कारोबार फल फूल रहा है ,बिलासपुर जिले में ही लगातार अवैध कटाई के मामले सामने आ रहे है ,एक दो कार्यवाई करके उड़ान दस्ता उडऩ छू हो जाता है ,डीएफओ इएल्के का दौरा नही कर रहे है ,लकड़ी तस्करो के खिलाफ कोई अभियान नही दिख रहा है खानापूर्ति जारी है महीने एकाध कार्यवाई करके सक्रियता दिखा देते है ,सीपत ,तखतपुर लोरमी , में लकड़ी तस्कर बेहद सक्रिय है कभी ट्रेन से कभी ट्रक से लकड़ी तस्कर लकड़ी पार करते रहते एकाध बार पकड़ लिया जाता है,बीजेपी भी सुस्त है पार्टी के नेता इस मामले में विरोध नहींकर रहे है, सीपत इलाके में सबसे ज्यादा अवैध कटाई है ,वन अमला मैदान में काम और मुर्गा पार्टी में ज्यादा सक्रिय रहता है , हरे भरे वनों को वन विभाग की मिली भगत के चलते ही काटा जा रहा है वन विभाग इन तस्करों को जब पकड़ता है जब ये तस्कर हरेभरे पेड़ को काटकर चिरान बना लेते है इसका मतलब साफ हैंकि वन अमल जंगल मे नही रहता ,पेड़ कटके जब मिल में पहुंचता है तो खाना पूर्ती की कार्यवाई की जाती ,वन मंत्री ठेके और नियुक्ति पर गंभीर रहते है लेकिन जंगल की की अवैध कटाई को लेकर गंभीर नही दिखते । वन अमला और अधिकारी दोनो मंत्री की आंख में धूल झोंक रहे है। आखिर कब जागेंगे वन मंत्री। लोगो इंतजार कर रहे है।