आज से भयंकर धमाकेदार बारिश का अलर्ट
भोपाल । पिछले एक सप्ताह से बनी मानसून ब्रेक की स्थिति अब समाप्त हो सकती है। सुस्त चल रहे मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद जगी है। ऐसे में अगले 3-4 दिन तक भोपाल समेत प्रदेश में बारिश हो सकती है। रुक रुककर बारिश का यह दौर 14 सितंबर तक जारी रह सकता है, क्योंकि 11 सितंबर से भी एक सिस्टम सक्रिय होने की उम्मीद है।
प्रदेश में सितंबर की शुरुआत से ही ज्यादातर स्थानों पर धूप खिल रही है। तापमान बढ़ रहा है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सोमवार को कई स्थानों पर हल्के बादल छाए रहे। खंडवा में 15, सीधी में 10 मिमी बारिश हुई। इस बार प्रदेश में बारिश की स्थिति सामान्य से 19 प्रतिशत कम रही है। अब तक मानसून सीजन में 662.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्यतया 816 मिमी होनी थी। मानसून सीजन का यह आखिरी महीना है। ऐसे में इस बार प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा होने के लिए 150 मिमी से अधिक की जरूरत है।
मौसम विभाग ने बताया कि 6 सितंबर से पूर्वी मप्र में अच्छी बारिश व 7 सितंबर से अन्य हिस्सों में बारिश के आसार हैं। यह दौर 9 से 10 सितम्बर तक चल सकता है।