गणतंत्र दिवस की भोपाल में फुल ड्रेस रिहर्सल
भोपाल । मध्यप्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में राजधानी के लाल परेड मैदान में सुबह नौ बजे आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास बुधवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फुल ड्रेस अभ्यास परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ साजिद फरीद शापू, भोपाल के संभागायुक्त डा पवन शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य आयोजन को लेकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने अफसरों की मीटिंग ली और व्यवस्थाएं जुटाने को कहा।
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में जन गण मन की धुन बजाई। मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई।
परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2020 बैच के अधिकारी खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने किया। परेड टू आई सी का दायित्व एसडीओपी बारासिवनी बालाघाट अभिषेक चौधरी ने निभाया। संयुक्त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकडिय़ां शामिल थीं।
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां प्रतिभागिता करेंगी।
मीटिंग में कमिश्नर डॉ. शर्मा ने मुख्य समारोह के लिए बैठक और पानी की व्यवस्था बेहतर करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था बेहतर रखी जाए। ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को आपसी समन्वय कर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने कहा, गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए सभी विभाग उन्हें सौंपे गए कार्य समय से पूरे कर लें। ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता नहीं रहे। कमिश्नर डॉ. शर्मा ने मुख्य समारोह संबंधी तैयारियों का लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का स्थल निरीक्षण भी किया।