जयपुर में फ्रांसिसी दल ने हिंदुस्तानी परंपरा से मनाया दिवाली
जयपुर। राजधानी जयपुर में इस वर्ष दिवाली का उत्सव विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय रूप से मनाया गया, जब फ्रांस से आए 19 सदस्यीय दल ने लोकल परिवार के साथ मिलकर पारंपरिक तरीके से दीवाली का त्यौहार मनाया। खातीपुरा स्थित परिवार के साथ, विदेशी पर्यटकों ने लक्ष्मी पूजा में हिस्सा लिया, इसके बाद पटाखे जलाकर राजस्थानी खाने का आनंद लिया।
पर्यटकों के लिए यह अद्भुत अनुभव था
जयपुर की दीवाली की पारंपरिक खूबसूरती और जश्न विदेशी पर्यटकों को खासतौर पर आकर्षित करता है। जयपुर के बाजार, मंदिर, प्रतिष्ठान और कॉलोनियों में जगमगाहट देखने को मिली, जहां स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों मिलकर खुशियों का जश्न मना रहे थे। फ्रांसिसी दल ने हिंदुस्तानी परंपरा के अनुसार दिवाली मनाने की प्रक्रिया को अनुभव किया। पर्यटकों के लिए यह अद्भुत अनुभव था, और स्थानीय लोगों ने अतिथि देवो भव की भावना के साथ उन्हें अपने साथ शामिल किया। इस दौरान पर्यटकों ने जयपुर में दिवाली के रंग-बिरंगे उत्सव का आनंद लिया, जो इस शहर की सांस्कृतिक धरोहर और एकता का प्रतीक है।