पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस को धमकी भरे कॉल के बारे में बताया है. राणा के पीए ने पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों को जान से मारने की धमकी मिली है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पाकिस्तान से कॉल करने वाले ने कहा, ‘हमारे पास तुम्हारी सारी जानकारी है. तुम हिंदू शेरनी हो. तुम बस कुछ दिनों की मेहमान हो. हम तुम्हें मार देंगे. न तो सिंदूर बचेगा और न ही इसे लगाने वाला.’ इस धमकी ने राणा की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है. इसी तरह की धमकी उनके पति और विधायक रवि राणा के मोबाइल फोन पर भी दी गई. पाकिस्तान से अलग-अलग नंबर से फोन आए हैं. वहीं, पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. नवनीत राणा को यह धमकी अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिली थी इसलिए मुंबई पुलिस को केंद्रीय अधिकारियों से मदद लेनी पड़ सकती है.
पिछले साल भी नवनीत राणा को मिली थी धमकी
पिछले साल भी नवनीत राणा को पाकिस्तान से धमकियां मिली थीं. उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक क्लिप भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई. दो दिन पहले नवनीत राणा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर हुए एक्शन को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की थी. अपने बयान में उन्होंने कहा था, ‘वे (भारतीय सैनिक) घर में घुसे और आपको मार डाला, उन्होंने आपकी कब्र खोद दी. देश की गद्दी दिल्ली पर बाप तुम्हारा मोदी है… क्या बोलते छोटे पाकिस्तान, बकरी की अम्मा कब तक खैर मानेगी. चुन चुन कर मार मारेंगे. मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद एवं बधाई देती हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखा दिया है कि घर में घुसकर लोगों को मारना क्या होता है.’
भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर
वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. दहशतगर्दों पर हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने ड्रोन-मिसाइल से भारत पर हमला कर दिया. साथ ही एलओसी पर भारी हथियारों से गोलीबारी की. पाकिस्तान के हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया और उसे करारा जवाब दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह हो गए.