जयपुर। राजस्थान के जयपुर समेत कई शहर रविवार सुबह कोहरे की चादर में लिपटे रहे। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है। नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा आदि शहरों में हाईवे पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं। दिन में हेडलाइट जलाकर वाहन चल रहे हैं।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को खत्म हो गया। मौसम विज्ञान केन्द्र ने नए साल में तेज सर्दी पड़ने और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही रविवार को प्रदेश के 28 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी कर येलो अलर्ट जारी किया है। इन्हीं 28 में से 11 जिलों में शीतलहर की भी चेतावनी दी गई है।
जयपुर, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में शनिवार देर रात शीतलहर जारी रही। तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ी। 1 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने और कोहरे, शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।