जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय स्थित ईसी मीटिंग हॉल में समीक्षा बैठक कर ऑनलाइन सर्विसेज, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण, सम्पर्क पोर्टल के प्रकरण, मुख्यालय में जनसुनवाई से प्राप्त आवेदन, न्यायालय में जोन के लंबित प्रकरण, ओपन कचरा डिपो की समीक्षा, जोन द्वारा वसूले गये कैरिंग चार्ज की समीक्षा, राजस्व संबंधी प्रकरणों, विभिन्न विषयों के संबंध में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयुक्त ने ई फाइलों के भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए और इसके साथ ही आयुक्त ने नगरीय विकास कर के जोनवार 2 लाख से अधिक राशि के लंबित प्रकरणों से उपायुक्त राजस्व प्रथम से विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ओपन कचरा डिपो पर चर्चा करते हुए आयुक्त ने शेष ओपन डिपो को भी समाप्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त स्वास्थ्य ने बताया कि 29 अगस्त तक 648 में से 498 ओपन कचरा डिपो हटा दिए गए हैं तथा शेष बचे ओपन कचरा डिपो को भी हटाने का कार्य चल रहा है। मुरलीपुरा जोन ओपन कचरा डिपो रहित होने वाला पहला जोन बन गया है। मुरलीपुरा जोन में 55 ओपन कचरा डिपो थे जिसमें से सभी कचरा डिपो को समाप्त कर दिया गया है। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को रात्रिकालीन सफाई के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करे इसके लिये थड़ी ठेले वालों को समझाईश की जाये प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह स्टील, गिलास या चीनी मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने के भी निर्देश दिये।