अयोध्या । कांग्रेस पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन के सांसद अवधेश प्रसाद को दीपोत्सव के कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के तहत निमंत्रण ना देने की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि सरकारी कार्यक्रमों का भाजपा राजनीतिकरण कर रही है।

दीपोत्सव में अयोध्या सांसद को न बुलाया जाना जनादेश का अपमान
जनता के रुपए से मनाया जाने वाले दीपोत्सव में अयोध्या सांसद को न बुलाया जाना जनादेश का अपमान व सरकार के मानसिक दिवालियापन को दिखाता है। कहा कि इस सरकार ने पहले राम की पैड़ी से राजीव गांधी स्मृति वाटिका से उनकी मूर्ति को गायब किया तथा अब तत्कालीन मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी तथा तत्कालीन सिंचाई मंत्री लोकपति त्रिपाठी के नाम के उद्घाटन पत्थर को सरकार के इशारे पर हटा दिया गया है। नेताओं ने जारी बयान में कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की अयोध्या में जीत ने पूरे देश में भाजपा की कलई खोल दी है। दीपोत्सव का कार्यक्रम भाजपा का निजी कार्यक्रम बनकर रह गया है। लगता है मुख्यमंत्री को एक दलित सांसद को अपने बगल बैठाने में शर्म आती है इसीलिए उन्होंने फैजाबाद के सांसद को दीपोत्सव कार्यक्रम में न्यौता नहीं दिया।