लखनऊ में सरेराह फायरिंग पर सीएम योगी सख्त
लखनऊ । सीतापुर रोड से पांच किलोमीटर तक छह-सात बाइकों पर सवार करीब 12 से 15 युवक एक कार का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां दागते रहे। इस दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आई। इस प्रकरण का सोमवार को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे थे।
बैठक के दौरान सीएम ने आरोपितों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद गुडंबा क्षेत्र में हुई लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर गुडंबा को निलंबित करने और हल्के के दारोगा और बीट सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर गुडंबा सतीश साहू को निलंबित कर दिया। मुख्यमंत्री को संज्ञान में आया था कि बालिका के उत्पीड़न को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। हालांकि लखनऊ पुलिस के पास इसका इनपुट नहीं है। पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।