CM चौहान आज करेंगे 700 करोड़ के स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण
हमीदिया अस्पताल का इमरजेंसी विभाग सोमवार से नए भवन में नए स्वरूप के साथ शुरू होगा, जिसमें गंभीर मरीजों को एक ही छत के नीचे कम से कम समय में इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उक्त विभाग समेत 700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। करोड़ों रुपये खर्च कर दी जाने वाली इन सुविधाओं से मरीजों व स्वजनों को लाभ होगा।
DSP सहित एरियर की राशि मिलने की उम्मीद
मई के महीने में चिकित्सा महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 15 हजार से अधिक सरकारी चिकित्सकों ने आंदोलन किया था। इसमें सबसे अहम मांग मप्र में भी देश के अन्य राज्यों की तरह डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्राम (डीएसीपी) स्कीम को लागू करवाना था।
इसके अलावा सातवें वेतनमान का एरियर और समयमान वेतनमान का पालन करवाना था। महासंघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन पर अपनी हड़ताल वापस ले ली थी।
अब चिकित्सकों को उम्मीद जगी है कि सोमवार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महासंघ की विभिन्न मांगों पर मुहर लगा सकते हैं। इस कार्यक्रम में चिकित्सा महासंघ मप्र के सदस्यों को विशेष रूप से बुलाया गया है।