मुख्यमंत्री चौहान ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ किया पौध-रोपण
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में गुलमोहर, सारिका इंडिका और मीना के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ आज सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मेहता, महेन्द्र चतुर्वेदी, रंजना मेहता, कुलदीप चौहान, पुष्पलता ठाकुर के अलावा ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश खण्डेलवाल, राकेश सिंह तोमर, कौशलेन्द्र सिंह, जनवेद चौरसिया और आशीष मिश्रा ने भी पौधे लगाए। ग्वालियर के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री चौहान द्वारा अवैध कालोनियों को वैध करते हुए वहाँ विकास कार्यों की शुरुआत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिसेज इंडिया ने भी किया पौध-रोपण
मुख्यमंत्री चौहान के साथ आज भोपाल निवासी सलूजा परिवार ने भी पौध-रोपण किया। इस परिवार की जसविंदर कौर सलूजा ने दुबई में गत पाँच अगस्त को सौंदर्य स्पर्धा में मिसेज इंडिया का खिताब जीता है। ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन-8 नाम से हुई इस स्पर्धा में भारत की 43 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। मुख्यमंत्री चौहान ने सलूजा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर सलूजा के परिजन जसमीत सिंह सलूजा, इंद्रजीत सलूजा और सुरजीत कौर उपस्थित थीं।