राजौरी के धांगरी में बड़ा विस्फोट बच्चे की मौत
जम्मू । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुए आतंकवादी हमले के बाद आईईडी ब्लास्ट भी हुआ है। इस आईईडी ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो चली गई है। हादसे में पांच लोग घायल हुए है। घायल लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिनकी हालत गंभीर है। इससे पहले रविवार को आंतकवादियों ने राजौरी इलाके में चार लोगों पर फायरिंग कर हत्या की थी। रविवार देर शाम आतंकियों ने इस हमले की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक इस हमले में हिंदू परिवार को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इस हमले में चार लोगों की मौत हुई थी। वहीं चार लोग घायल भी हुए थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोमवार को आतंकियों ने उसी जगह पर ब्लास्ट किया है जहां पर रविवार के दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। ब्लास्ट इतना गंभीर था कि इसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने जांच के दौरान यहां एक और आईईडी बरामद की है। सुरक्षा बल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे है। गौरतलब है कि आतंकी संगठन ने हमला करने से पहले परिवार के लोगों का आधार कार्ड मांगा था। आतंकियों ने हिंदुओं की पहचान करने के बाद गोलीबारी की गई है। आतंकियों द्वारा फायरिंग को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।