नागौर। जिले में धोरां धरती से लेकर बरसाती नदी लूणी के बहाव क्षेत्र के आसपास बसे गांवों तक में बुधवार को आरोग्यं परम धनम् की गूंज रही। अंतोदय यानी अंतिम व्यक्ति में बैठा व्यक्ति निरोगता की दृष्टि से श्रेष्ठता धारण किए रखे, इसी भावना को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे शिविर सफलता के साथ आायेजित किए जा रहे है। इन शिविरों की सफलता खुद ग्रामीणों को मिल रही उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं बयां कर रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्ययोजना के अनुसार प्रथम चरण में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर आयोजित किए जा रहे इन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में जहां प्रसव पूर्व जांच, नियमित टीकाकरण, संचारी-गैर संचारी तथा अन्य बीमारियों की जांच, बी.पी. शुगर जांच, नेत्र जांच, क्षय रोग की जांच एवं स्क्रीनिंग, परिवार कल्याण साधनों का वितरण, कुष्ठ रोग की पहचान तथा दंत रोग की स्क्रीनिंग एवं उपचार संबंधी सेवाएं एक छत के नीचे दी जा रही है। जिले में बुधवार को पांच जगह मुख्य आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए गए जिनमें दो हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए। इन शिविरों में टेली मेडिसिन सेवा के जरिए मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई। जिले में बुधवार को आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में माह की 18 तारीख होेने पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भी आयोजित किया गया। यहां प्रसव पूर्व जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भवती महिलाओं को भर्ती कर आयरन सुक्रोज चढ़ाया गया तथा आवश्यक दवाईयां दी गई। शिविरों में ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका टीकाकरण भी किया गया। इन शिविरों में प्रसव पूर्व जांच करवाने आई गर्भवती महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से संचालित मां वाउचर योजना का लाभ दिया गया। यहां योजना के तहत संबंधित बीसीएमओ तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को सम्बद्ध निजी सोनोग्राफी सेंटर पर नि:शुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए मां वाउचर दिए। इन शिविरों में संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारियों की ओर से मॉनिटरिंग की गई। 

दो हजार से अधिक ग्रामीण लाभान्वित,  48 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि जिले में बुधवार को नागौर ब्लॉक के गंठिलासर, मूंडवा ब्लॉक के ईनाणा, खींवसर ब्लॉक के चावण्डिया, डेगाना ब्लॉक के बांवरला तथा भैरूंदा ब्लॉक के आलनियायास गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए गए।  नागौर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंठिलासर मे डॉ. मंजू डिडेल व उनकी हैल्थ टीम ने 450 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए 08 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर दिए। वहीं खींवसर ब्लॉक की चावण्डिया में बीसीएमओ डॉ. रामजीत टॉक के निर्देशन में लगाए गए शिविर में डॉ. पूजा पूनिया व उनकी टीम ने 225 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की तथा 20 गर्भवती महिलाओं को मां बाउचर दिए।  इसी प्रकार मूण्डवा ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईनाणा में 290 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 14 गर्भवती महिलाओं को मां बाउचर तथा डेगाना ब्लॉक की बांवरला में स्थित राजकीय पीएचसी पर आयोजित शिविर में डॉ. पूजा चौधरी व उनकी टीम ने 500 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करते हुए 02 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर जारी किए। इसी प्रकार भैरूंदा के बीसीएमओ डॉ. राजेन्द्र चौधरी के निर्देशन में आयोजित किए गए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में डॉ. नारायण व उनकी हैल्थ टीम ने 617 ग्रामीणों की हैल्थ स्क्रीनिंग करते हुए 4 गर्भवती महिलाओं को निजी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए मां वाउचर दिए गए।