लंपी के लक्षण दिखने पर 1962 पर जानकारी देने की अपील
भोपाल । जिले में लंपी बीमारी पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण के माध्यम से बीमारी पर नियंत्रण किया जा रहा हैं। पशुपालन विभाग द्वारा स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। संदिग्ध लंपी बीमारी पशु पाए जाने पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुपालकों, किसानों तथा ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस बीमारी के लक्षण पशुओं में दिखाई देने पर हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल कर सकते हैं। पशुपालक अपना नाम, पता तथा मोबाइल नंबर का उल्लेख करते हुए संक्रमित पशु के संबंध में सूचना व्हाट्सएप सकते हैं।