अक्षय का इसरो वैज्ञानिक पद पर चयन
परबतसर उपखण्ड के ग्राम रोहिण्डी के अक्षय सोनी पुत्र राकेश सोनी का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) में वैज्ञानिक के लिए हुआ है। अक्षय के इसरो में चयन होने पर स्कूल के सचिव सुभाष जैन सहित विद्यालय मैनेजमेंट सदस्यों ने अक्षय के परिजनों को मुंह मीठा कराकर बधाई दी। साथ ही विद्यालय में भी मिठाई वितरित की जाकर खुशियां मनाई गई। विद्यालय सचिव सुभाष जैन ने बताया कि अक्षय शुरूआती पढ़ाई से ही अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि अक्षय सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय व अपने परिवार को दिया है। अक्षय सोनी ने परबतसर तहसील सहित ग्राम रोहिण्डी का नाम रोशन किया है। ज्ञात रहे कि अक्षय सोनी ने संपूर्ण भारतवर्ष में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।