प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। दिन के समय भी ठंड महसूस होने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो डिग्री पारा और लुढ़क गया है। इसमें मुख्य रूप से राजधानी जयपुर, सिरोही, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं। जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से लुढ़कर 10 डिग्री पहुंच गया है।

वहीं, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और जालौर में भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान के उत्तरी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। इनमें  गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में आज कोहरा छाने की संभावना जताई है।

राजधानी जयपुर में पिछले एक सप्ताह में तापमान में करीब सात डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। हिल स्टेशन माउंटआबू प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है। यहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस है। वहीं, सिरोही में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री, फतेहपुर में 7.4, सीकर में आठ, जालोर में 8.6, उदयपुर में 8.8, भीलवाड़ा में 9.2, चित्तौड़गढ़ में 9.4 और चूरू में 9.3 डिग्री रहा। फलौदी को छोड़कर सभी शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे आया। शुक्रवार को फलौदी को छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज हुआ। जयपुर, अलवर, पिलानी, अजमेर, बारां, हनुमानगढ़ और करौली में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। जयपुर सर्द हवाओं से रात में बढ़ी ठिठुरन जयपुर में सुबह-शाम सर्द हवा चलनी शुरू हो गई है। यहां शाम होने के साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट होने के साथ हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई। आज कोहरे का अलर्ट मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राजस्थान के उत्तरी जिलों में आज कोहरे का अलर्ट जारी किया है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं जिले में आज और कल हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा पड़ने की संभावना जताई है। वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अब कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।