कर्म से भाग्य का निर्माण होता है-मंत्री खराड़ी
जयपुर । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा अमृत कलश योजना के तहत आरएएस प्री परीक्षा हेतु माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने टीआरआई परिसर में किया।
खराड़ी ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासी समाज का बच्चा भी कलेक्टर -एसपी बने, इसी मंशा के साथ प्रयासरत हूं तथा निकट भविष्य में दिल्ली और जयपुर में टीएसपी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क आईएएस कोचिंग शुरु करवाने की हमारी योजना है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में दक्ष और कार्यकुशल अभ्यर्थी चयनित होंगे तो इसके प्रशासन और समाज पर सकारात्मक प्रभाव होंगे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि मैं आप में से आईएएस और आरएएस बनते देखना चाहता हूं, इस हेतु कड़ी लगन और मेहनत के साथ जुट जाएं। हमारे लिए राष्ट्र सदैव सर्वोपरि होना चाहिए। युवा पीढ़ी के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। लक्ष्य बड़ा रखें एवं कभी अभिमान न पालें, क्योंकि अभिमान पतन का प्रमुख कारण होता है। कठिन परिश्रम पर विश्वास रखें क्योंकि कर्म से भाग्य का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि इस कोचिंग के माध्यम से जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा जिससे उन्हें परीक्षा में आत्मविश्वास एवं मनोबल मिलेगा एवं सफलता प्राप्त होगी।