संजय वर्मा मर्डर केस: पुलिस ने पकड़े दो फरार आरोपी, पंजाब से हुई गिरफ्तारी
पंजाब। पंजाब के अबोहर में एक दिन पहले सोमवार को मशहूर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या की गई थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं संजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा पंजाब पुलिस के एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को अबोहर में किया। इससे पहले एडीजीपी शुक्ला ने घटनास्थल का दौरा भी किया।
एडीजीपी शुक्ला ने बताया कि संजय वर्मा हत्याकांड में शामिल दो जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पटियाला निवासी रामरतन और जसबीर सिंह निवासी मरदनपुर शामिल है। दोनों से पूछताछ के बाद और जानकारियां सामने आएंगी। इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, कहां और किस की साजिश थी, इस सब बारे उन्होंने जानकारी नहीं दी और यह बताया कि जब मामले की जांच पूरी हो जाएगी, सभी तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे, तब पूरा खुलासा किया जाएगा। इस मामले में पुलिस टीमें गहनता से जुटी हुई हैं।
जगत वर्मा का दर्द छलका
इससे पहले शोक जताने पहुंचे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग से फरियाद करते हुए संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा ने कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछो कि यह हिंदुस्तान कैसा है, जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार देने वालों को बदमाश गोलियां मार कर चले जाते हैं। जेलों में बदमाशों की खातिरदारी होती है। जनता सरकार से सुरक्षा व न्याय ही तो मांगती है। मैं किसी पार्टी का नहीं हूं। सरकार को करोड़ों का टैक्स देता हूं, पांच सात सौ लोगों को रोजगार दिया है। हमारे साथ ही ऐसा क्यों हुआ है। मेरी बात सरकार तक पहुंचाओ।