जबेस्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी, लेकिन नहीं होंगे प्लेइंग XI में शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से शुरू होगा. इस मुकाबले से एक दिन पहले एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल, एक स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी हो गई है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के ऐतिहासिक एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए काफी तैयारी की है, उनकी नजर सीरीज में वापसी करने पर है. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करने के लिए उतरेगी. इस अहम मैच से एक दिन पहले एजबेस्टन में एक खास नजारा देखने को मिली. दरअसल, एक स्टार खिलाड़ी एजबेस्टन से पहले एक बार फिर अपनी टीम के साथ जुड़ गया है.
एजबेस्टन टेस्ट एक दिन पहले वापस लौटा ये खिलाड़ी
इस बड़े मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में हलचल देखने को मिली है. दरअसल, उनके स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं. आर्चर ने एजबेस्टन में इंग्लैंड की टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, लेकिन वह इस टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. जोफ्रा आर्चर जो अपनी तेज गति और स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में फैमिली इमरजेंसी के चलते इंग्लैंड की टेस्ट टीम से अचानक अलग हो गए थे. इस दौरान इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया, जिसमें आर्चर का नाम शामिल नहीं है.आर्चर की मौजूदगी भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है. लेकिन वह इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. हालांकि, आने वाले टेस्ट मैचों में उन्हें मौका मिल सकता है. बता दें, जोफ्रा आर्चर को लगभग 4 साल से इंग्लैंड की टीम के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में भारत के खिलाफ खेला था. ऐसे में उनके पास एजबेस्टन टेस्ट से एक बार फिर टेस्ट में वापसी का मौका था. लेकिन फिलहाल उनका इंतजार बढ़ गया है.
दोनों टीमों के लिए काफी अहम मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद अहम है. पहला टेस्ट रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करती नजर आईं और अंत में इंग्लैंड ने बाजी मारी. यानी टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपना खाता खोलने के लिए एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. वरना उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं