जून के मौसम में देश में लगभग हर जगह पर गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है. इसलिए इस समय ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. जिससे ट्रिप को सही से इंजॉय कर पाएं. खासकर अगर इस महीने में पार्टनर के साथ आप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बहती नदियों वाले इन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं. यहां पर शांति से लुक समय आपको अपने पार्टनर के साथ बिताने का मौका मिलेगा. अगर नई-नई शादी हुई है तो इससे आप एक दूसरे को और जान सकेंगे. इस समय पहाड़ों में कई जगह पर बहुत भीड़-भाड़ होती है. ऐसे में आप पार्टनर के साथ इन शांत जगहों पर जा सकते हैं.

पिथौरा
उत्तराखंड में घूमने के लिए आप पिथौरा जा सकते हैं. इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. यह कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक छोटा और बेहद खूबसूरत गांव है. यह शोर घाटी में स्थित है. यहां पर आपको शांति से नेचर के बीच अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा. आप यहां पर , नकुलेश्वर मंदिर, भुवनेश्वर गुफा मंदिर और ध्वज मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आप अस्कोट सेंचुरी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां 600 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैली हुई है. यहां पर बर्फ के तेंदुए, हिमालयी काले भालू, कस्तूरी हिरण, तहर, भरल, चाइर, कोक्लास, फेशियंस और चूकर्स जैसे अन्य वन्य जीव पाए जाते हैं.

डोडीताल
डोडीताल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित एक मीठे पानी की पर्वतीय झील है. यहां और इसके आसपास घूमने की कई जगह हैं. डोडीताल झील का नजारा बहुत ही आकर्षक है और ट्रैकिंग के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसके आसपास ओक और देवदार के पेड़ हैं. झील के एक कोने में भगवान गणेश को समर्पित एक मंदिर स्थित है. अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो आप दरवा टॉप जा सकते हैं, यह ट्रेक डोडीताल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से हिमालय की कई चोटियां दिखाई देती हैं. मांझी कैंपसाइट, डोडीताल तक जाने वालेट्रैक यहां पहले चरण के दौरान ठहरते हैं.

काकरीघाट
उत्तराखंड में काकरीघाट घूमने के लिए एक बहुत ही शानदार जगह है. यहां पर स्वामी विवेकानंद के ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रसिद्ध जिससे पीपल वृक्ष कहा जाता है और नीम करोली बाबा आश्रम के दर्शन के लिए जा सकते हैं. शहर की भागदौड़ और शांति से दूर यहां आकर आपके मन को शांति महसूस होगी. इसके अलावा यहां से एक घंटे की दूरी पर अल्मोड़ा है. आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं.