फलक नाज का गुस्सा, पाक ट्रोलर्स और मुस्लिम एक्टर्स को लेकर कही ये बड़ी बात
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया. जहां कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई. भारतीय सेना को देश के लोग जमकर सपोर्ट करते दिखे. हालांकि, कई सेलेब्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रिएक्ट नहीं किया. तो जो इंडियन मुस्लिम एक्टर्स सपोर्ट में उतरे, उन्हें पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट फलक नाज ने एक बार फिर ट्रोलर्स और इंडियन मुस्लिम एक्टर्स की क्लास लगाई है.
दरअसल बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने भारत के मुस्लिम एक्टर्स को टारगेट किया था. साथ ही कहती दिखी थीं कि- मैं खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाईं, जो मेरे फेलो मुस्लिम एक्टर्स हैं वो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. हालांकि, उस वीडियो के बाद एक्टर्स को काफी प्यार मिला है. अब एक बार फिर वो एक्शन में हैं.
फलक ने कहा- मेरे देश पर आंच आएगी तो…
फलक नाज को उस वीडियो के बाद से ही इंस्टाग्राम पर भर-भरकर मैसेज भेजे जा रहे हैं. जिन्हें स्टोरी पर उन्होंने शेयर करते हुए लिखा- ”बदलाव खुद से नहीं आता, बदलाव लाना पड़ता है.” बहुत शुक्रिया इस प्यार के लिए. वहीं पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन वाला राघव चड्ढा का पोस्ट री-शेयर किया है. वो लिखती हैं- ”अब आओ मैसेज और कमेंट सेक्शन में ज्ञान बांटने और गालियां बकने. कहां गए अमन और शांति का नारा लगाने वाले? ये ही चिल्ला चिल्लाकर बोल रहे हैं हम कि अगर हमारे घर, हमारे देश पर आंच आएगी, तो जवाब में वही मिलेगा जो दोगे. जय हिंद”.
फलक नाज ने एक दिन पहले जो वीडियो शेयर किया था, उस पर 40 हजार से ज्यादा लाइस आ चुके हैं. साथ ही लोग भी लगातार कमेंट करके उनकी तारीफ कर कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने क्या कहा था?
फलक नाज ने कहा था कि-हमारे देश में हमारे हिंदू भाई-बहन मुसलमानों पर आखिर क्यों भरोसा नहीं कर पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस माहौल में हमारी इंडस्ट्री के मुस्लिम एक्टर्स कुछ भी नहीं कहते हैं. आपको अपने ऊपर विश्वास दिलाना पड़ता है. अगर आप पाकिस्तान के बारे में सोच रहे हैं कि तो उन्हीं से कुछ सीख लीजिए. वो लोग अपने देश को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं.