बिना रोहित-विराट कैसा होगा भारत का टेस्ट स्क्वॉड? ये खिलाड़ी कर सकते हैं जगह पक्की
टीम इंडिया अपने एक और इंग्लैंड दौरे के लिए कमर कसने जा रही है. इस बार भारत की टेस्ट टीम के ड्रेसिंग रूम में काफी कुछ बदला-बदला होगा. रोहित शर्मा नहीं होंगे. विराट कोहली नहीं होंगे. टीम इंडिया का कप्तान नया होगा. और, ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि रोहित-विराट दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब सवाल ये है कि रोहित-विराट के संन्यास के बाद अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय सेलेक्शन कमिटी किन 15 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में जगह देती दिखेगी?
इंग्लैंड दौरे के लिए 15 खिलाड़ी कौन?
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. मगर ऐसा माना जा रहा हा कि सेलेक्टर्स 23 मई को टीम चुनने बैठ सकते हैं. अब सवाल ये है कि भारतीय सेलेक्शन कमिटी की बैठक जब लगेगी, तो वो कौन से 15 खिलाड़ियों के नाम होंगे, जिन पर वो अपनी मुहर लगाते दिख सकते हैं.
शुभमन गिल हो सकते हैं नए कप्तान
रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अब इस पर सिर्फ आधिकारिक मुहर लगना बाकी रह गया है. मतलब ये कि एक नाम शुभमन गिल तो इंग्लैंड दौरे के लिए होंगे ही होंगे. कप्तानी का भार संभालने के अलावा गिल या तो ओपन कर सकते हैं या नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं.
ओपनिंग में हो सकते हैं ये नाम
गिल के अलावा ओपनर्स के तौर पर यशस्वी जायसवाल हमेशा की तरह टेस्ट टीम के साथ नजर आ सकते हैं. जबकि टीम में रोहित शर्मा की जगह लेने को सेलेक्टर्स बाएं हाथ के टैलेंटेड बल्लेबाज साई सुदर्शन को मौका दे सकते हैं.
ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर
टीम के मिडिल ऑर्डर में नंबर 4 विराट कोहली की जगह केएल राहुल लेते दिख सकते हैं. उनका औसत भी टेस्ट में इस बैटिंग पोजिशन पर 54 का है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को तो चुना ही जा सकता है. उनके अलावा ऋषभ पंत को भी टीम में जगह मिलती दिख सकती है. पंत का 15 खिलाड़ियों में नाम आना इसलिए भी तय दिख रहा है क्योंकि उन्हें टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए जाने की बात लगातार जोर पकड़ रही है.
ऑलराउंडर्स हो सकते हैं कौन?
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में 3 स्पिन ऑलराउंडर के अलावा 2 तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को जगह मिलती दिख सकती है. स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का नाम हो सकता है. वहीं तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी को चुना जा सकता है.
5 पेसर जो ले सकते हैं जगह
20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में 5 तेज गेंदबाजों को जगह मिलती दिख सकती है. जिन 5 पेसर्स को टीम में जगह मिलती दिख सकती है उनमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के चुने जाने के आसार हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 15
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.