गर्मी से राहत की उम्मीद, प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा संभव
पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाया है, लेकिन अब मौसम धीरे-धीरे करवट लेता नजर आ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता ने मौसम में हलचल पैदा कर दी है. प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं, गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी ने सतर्कता की आवश्यकता को भी बढ़ा दिया है. आने वाले दिनों में मौसम का यह बदला स्वरूप लोगों को गर्मी से कुछ राहत दे सकता है.
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई. बिलासपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.2°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4°C पेण्ड्रा रोड में रहा.इस दौरान वर्षा के प्रमुख आंकड़े नगण्य (निरंक) रहे.
सिनोप्टिक सिस्टम की स्थिति
पश्चिमी विक्षोभ: मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है. यह देशांतर 71°पूर्व और अक्षांश 28° उत्तर में सक्रिय है. पूर्वोत्तर चक्रवाती परिसंचरण: असम के आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे एक द्रोणिका उत्तरी बांग्लादेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड तक फैली है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति
13 मई, 2025 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर इसके बढ़ने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों में मानसून के कई और हिस्सों में पहुंचने के संकेत हैं.
12 मई को मौसम पूर्वानुमान
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
आगामी दृष्टिकोण (दो दिनों के बाद)
प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है.
रायपुर शहर के लिए विशेष पूर्वानुमान (12 मई 2025)
रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 42°C और न्यूनतम तापमान 29°C के आसपास रह सकता है.