घर में तबाही और बर्बादी का कारण बनती हैं ऐसी सीढ़ियां, इस उपाय से वास्तु दोष को करें दूर
वास्तु शास्त्र सबसे प्राचीन शास्त्र है, जो मानव जीवन को सुखद और सरल बनाने का काम करता है. घर में अगर वास्तु के सिद्धांतों का अनुसण किया जाए तो यह सभी नकारात्मक एनर्जी को दूर करता है और समृद्धि को आकर्षित करता है. वहीं घर में अगर वास्तु दोष होता है तो यह धन, आरोग्य समेत तमाम कोई ना कोई समस्या घर के सदस्यों में लगी रहती है. वास्तु के अनुसार, घर की सीढ़ियां आपको प्रगति के मार्ग पर ऊपर भी लेकर जा सकती है और संपूर्ण विनाश के लिए नीचे भी लेकर जा सकती है. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं घर में सीढ़ियां कैसी होनी चाहिए…
इस दिशा में होनी चाहिए सीढ़ियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियां ऐसी होनी चाहिए कि सीढ़ी चढ़ते समय हमारा मुख पश्चिम या उत्तर दिशा की तरफ हो. साथ ही ध्यान रखें कि घर में सीढ़ियां हमेशा दक्षिण, पश्चिम या फिर दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण में होनी चाहिए. इस दिशा में सीढ़ियां होना बहुत शुभ माना जाता है और घर के सदस्यों की भी प्रगति होती है.
इस तरह वास्तु दोष को करें दूर
अगर घर में तोड़-फोड़ संभव नहीं है और सीढ़ियां भी गलत दिशा में हैं तो वास्तु शास्त्र में भी इसका उपाय बताया गया है. आप सीढ़ियों पर स्टोन पिरामिड रख सकते हैं, यह आपके वास्तु दोष को दूर करता है. स्टोन पिरामिड घर की सभी तरह की नेगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा देता है.