वाराणसी। काशी में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। यहां कथा सुनने करीब तीन लाख लोग सुनने जा रहे हैं। पं. प्रदीप मिश्रा ने यूपी के सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे वाले नारे का समर्थन करते हुए कहा कि बंटना भी मत-कटना भी मत। राष्ट्र रक्षा के लिए घर में जितने सदस्य, उतने शस्त्र भी होने चाहिए।


काशी में पं. प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण कथा में लोगों से कहा 
उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा के लिए माला और भाला दोनों जरूरी है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कहा- जो सनातन का है, वो उसको ही मिलना चाहिए। हिंदू यात्रा को विभाजन की राजनीति बताने पर प्रदीप ने कहा कि ​सभी सनातनियों को एक होना ही चाहिए। यूपी में लगातार बढ़ रहे धार्मिक टूरिज्म पर कहा कि अब लोग गोवा और मुंबई घूमने नहीं जाते, मंदिर और तीर्थ जाते हैं। कम उम्र के लड़के टैटू में डिजाइन नहीं, श्लोक और मंत्र लिखवा रहे हैं। यही सनातन का बदलाव है।​​​​ वहीं उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों से कहना चाहूंगा कि धर्म और राष्ट्र रक्षा के लिए जब माला और भाला की जरूरत हो, तो दोनों उठाने पड़ते हैं। जैसा कि हमारे योगीजी ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे। इसलिए निवेदन है कि बंटना भी मत और कटना भी मत। निवेदन है कि राष्ट्र रक्षा के लिए और सनातन की रक्षा के लिए घर में जितने सदस्य हैं, उतने शस्त्र होने जरुरी है। वहीं, देर रात जब कथा खत्म हुई तो वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस फोर्स ने लोगों को संभाला।